Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 वाराणसी 5 अक्टूबर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मा० श्री श्याम लाल पाल जी के निर्देश पर मिर्जापुर जिले के कटका गाॅव के पास प्रयागराज नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर मिक्सर मशीन पर सवार 10 लोगो की असमायिक मौत पर आज सपाई मिर्जामुराद स्थित बीरबलपुर बस्ती पहुंचकर हादसे मे मृत परिवार के लोगो से मुलाकात कर कुशलक्षेम जाना।

*सपा जिलाध्यक्ष सुजित यादव "लक्कड" एवं एम० एल० सी० आशुतोष सिन्हा के नेतृत्व मे समाजवादी पार्टी का प्रतिनधिमंडल रामसिंहपुर अनुसूचित बस्ती पहुंचकर मृतको के फरिजनो से मिलकर ढाढंस बढाया। एम० एल० सी० आशुतोष सिन्हा ने कहा कि मिर्जापुर हादसा छोटा हादसा नही है मृतको को कम से कम बीस लाख रुपए का आर्थिक सहयोग व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी केंद्र सरकार की ओर से करना चाहिए

 

मगर सरकार ने अपनी नाकामी को छुपाने के लिए सिर्फ दो दो लाख रुपए का आपदा राहत कोष से आर्थिक सहयोग प्रदान कर रिक्त स्थान की पूर्ती की गई है । उन्होने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव को हादसे की विस्तृत रिपोर्ट भेजकर मृतक के परिजनो एवं घायलो को आर्थिक सहयोग उपलब्ध कराने के लिए वार्ता करेगा।

 

*सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा* ( विश्वकर्मा ) ने गांव मे सभी मृतक के परिवार के सदस्य से मिलकर इस दुख की घड़ी मे साथ रहने का भरोसा दिया ।

प्रतिनिधिमंडल मे प्रमुख रूप से एम० एल० सी० आशुतोष सिन्हा,सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव "लक्कड",पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ( विश्वकर्मा), पूर्व विधायक महेंद्र पटेल, कन्हैया राजभर,उमेश यादव "प्रधान", राष्ट्रीय महासचिव सत्यप्रकाश सोनकर,विधान सभा अध्यक्ष सेवापुरी पखंडी बिन्द, अजय यादव, अमरनाथ यादव, छात्र नेता राहूल यादव "दूजा",ओमप्रकाश सिंह, उर्फ "खंझाटी पहलवान", जिला पंचायत सदस्य नितिकेश सिंह उर्फ रिंकी, सचिन यादव,शंकर विश्वकर्मा,राधेश्याम विश्वकर्मा,कैलाश विश्वकर्मा,आदि लोग उपस्थित थे । 

रिपोर्ट रोशनी 

 

 

इस खबर को शेयर करें: