Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी रामनगर में व्याप्त जनसमस्याओं को लेकर सपा नेताओं ने बुधवार को जोनल अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। रामनगर जोनल कार्यालय पहुँचे सपा नेताओं का कहना था कि जब से रामनगर को नगर निगम में मिलाया गया है तब से समस्याओं की बाढ़ सी आ गई है। सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है तो सीवर की समस्या हर समय दानव की तरह मुँह फैलाये खड़ी रहती है। 

 

रामनगर का ऐसा कोई इलाका नही बचा है जहां से प्रदूषित पानी आपूर्ति की शिकायत नही आती हो। दो दो दिन पेयजल आपूर्ति बाधित रहने की शिकायतें अब आम हो गई है। कहीं पोल है तो लाइट नही है। जहां लाइट है वहाँ की एल ई डी ही खराब है। मेयर कभी रामनगर आते नही और समस्याओं से जुड़े अधिकारी समस्याओं को हल करना तो दूर फोन तक नही उठाते। 

रामनगर के नागरिक शिकायत करते करते थक गए हैं। उनका धैर्य किसी भी दिन जबाब दे सकता है। सपा नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर निगम जनसमस्याओं के निस्तारण में तेजी नही लाता और यहां व्याप्त दुर्व्यवस्था दूर नही करता तो वह जन आंदोलन का सामना करने के लिए तैयार रहे। 

 

सपा प्रतिनिधिमंडल में संजय यादव पूर्व सभासद, संगीता पटेल प्रदेश सदस्य महिला सभा, विवेक कहार अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग, पूर्व नगर अध्यक्ष जितेन्द्र मलिक और सुजीत सिंह, जवाहर मौर्य, सौरभ आनन्द मीडिया प्रभारी राष्ट्रीय लोहिया वाहिनी,शमीम अख्तर आदि लोग शामिल रहे

रिपोर्ट रिम्मी कौर

इस खबर को शेयर करें: