लखनऊः कैंट थाने में ऊंचाहार से विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोज पांडेय से पीएनबी मैटलाइफ इंश्योरेंस के प्रबंधक रमाकांत पांडेय के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। उनका आरोप है कि इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर 30 लाख की धोखाधड़ी की गई। जिसे उन्होंने अपने सैलरी अकाउंट से जमा किया था। तीन साल की अवधि पूरी होने के बाद पॉलिसी कैंसिल होने का पता चलने पर एक्शन लिया।