Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मिर्जापुर। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय लोहिया ट्रस्ट पर पूर्व सांसद स्व0 फूलन देवी की पुण्यतिथि मनाई। इस मौके पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दिया गया। संगोष्ठी में सपा जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि वीरांगना स्व0 फूलन देवी जी का आज 24 वीं पुण्यतिथि है। उन्होंने कहा कि स्व0 फूलन देवी ने पूरे जीवन भर संघर्ष किया। वह एक जमीन से जुड़ी नेता थी। उन्होंने मिर्जापुर क्षेत्र में बहुत से उम्मीदों को पूरा किया था।
बताया कि स्व0 फूलन देवी की कहानी समाज के पिछड़े, वंचित और दलित समाज के संघर्ष का इतिहास है। वह कश्यप, मल्लाह, बिंद, निषाद, बाथम, मांझी समाज की अस्मिता और सामाजिक न्याय की प्रतीक बन गई थीं। समाजवादी पार्टी ने स्व0 फूलन देवी को मिर्जापुर-भदोही से सांसद बनाकर कश्यप-निषाद समाज को उनका हक और सम्मान दिलाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया था।
श्री चौधरी ने कहा कि आने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव में सामन्तवादियों की सपा मुँहतोड़ जवाब देने का काम करें और साथ ही साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करके उन्हे मुख्यमंत्री बनाने का काम करें।
पूर्व सांसद बाल कुमार पटेल ने कहा कि दबे-कुचले समाज को हक-अधिकार दिलाने की आवाज के कारण राजनीतिक वर्चस्व में पूर्व सांसद फूलन देवी की हत्या कर दी गई। ऐसे सांसद और जुल्म, दबे-कुचले समाज का स्तर उठाने वाली महिला सांसद को कभी भुलाया नहीं जा सकता। पूर्व सांसद का अधूरा सपना पूरा करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। 
इस अवसर पर पूर्व सांसद डॉ0 रमेश चन्द बिन्द, रामराज पटेल, आशीष यादव, सुरेन्द्र पटेल, रोहित शुक्ला ‘लल्लू‘, कीर्ति कोल, आदर्श यादव, झल्लू यादव, राजेश भारती, शैलेष पटेल, संतोष गोयल, सतीश मिश्रा, कौशिक कनौजिया, अतीक खान, राजेन्द्र यादव, मेवालाल प्रजापति, आशीष राय, शक्ति श्रीवास्तव, वन्दना गुप्ता, दुर्गा सिंह, धनन्जय सिंह, भरत लाल बिन्द, मनोज चौहान, गणेश केशरी, रामजी चौहान, संग्राम बिन्द, रामगोपाल बिन्द, शिव नरायन बिन्द, रवि सोनकर, आकाश यादव, राजकुमार यादव, जगदीश्वर सिंह, विनोद सिंह, सलीम बादशाह, सुषाष पटेल, रामराज यादव, प्रिन्स रॉव, सतीश गौंड़, रामजी बिन्द, उपेन्द्र तिवारी, अमरनाथ चक्रवाल, राहुल यादव, पिन्टू भारती आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहें।

इस खबर को शेयर करें: