Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी 30 अध्यक्ष शहर के विभिन्न इलाको मे दूषित पेयजल आपूर्ति को लेकर सपाई आज सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ( विश्वकर्मा  ) के नेतृत्व मे जल कल के नवागत महाप्रबंधक अनूप सिंह से उनके कार्यालय मे मुलाकात कर पत्रक सौपा।  

सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ( विश्वकर्मा  ) ने महाप्रबंधक अनूप सिंह से कहा कि झूठे क्योटो वाले शहर मे विभिन्न इलाको मे दूषित पेयजल की आपूर्ति होने के कारण आमजन त्रस्त है विभागीय अधिकारी स्मार्ट सिटी के नाम पर कार्यो मे धाधंली एवं कागजो मे खानापूर्ती कर जनता को गुमराह करने का कार्य कर रहे है ।

सपा नेता विष्णु शर्मा ने महानगर के सभी विधान सभाओ मे दूषित पेयजल आपूर्ति का मुद्दा उठाते हुए बताया कि बागहाडा,रामनगर,एवं नंगवा,तुलसीपुर,सरैया,कोनियाॅ ,आदि इलाको मे दूषित पेयजल की आपूर्ति की शिकायत दर्ज कराया एवं विभिन्न क्षेत्रो मे दूषित पेयजल आपूर्ति के संदर्भ मे शिकायत पत्र की सूचि सौपी।

 उन्होने जी०एम० से  नगवा के पंचकोशी क्षेत्र मे कई दिनो से पेयजल की आपूर्ति न किए जाने आमजन को हो रहे कठिनाई पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए जल्द पेयजल उपलब्ध कराए जाने की मांग की ।

कैन्ट की पूर्व प्रत्याशी पूजा यादव  एवं राष्ट्रीय महासचिव सत्यप्रकाश सोनकर,ने जी० एम० से कहा कि विश्व प्रसिद्ध रामनगर की रामलीला  प्रारंभ होने वाली है मगर उपरोक्त स्थान पर मैनहोल का ढक्कन खुला होने के कारण रामलीला प्रेमीओ को कठिनाई का सामना करना पड़ेगा।

सपाईयो की शिकायत को लेकर जल कल के महाप्रबंधक अनुप सिंह ने आश्वस्त करते हुए जल्द समस्या का समाधान करने का भरोसा दिया । पत्रक सौपने वालो मे प्रमुख रूप से सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ( विश्वकर्मा  ) कैन्टकी पूर्व प्रत्याशी पूजा यादव, सत्य प्रकाश सोनकर ( राष्ट्रीय महासचिव) कैन्ट विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष दिलीप कश्यप, पूर्व पार्षद शंभू नाथ बाटुल, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष विवेक कहार,बाबा साहब

अम्बेडकर वाहिनी के नव नियुक्त महानगर अध्यक्ष अमन यादव,आमीर अहमद,प्रदीप मोदनवाल, गोविंद यादव, संजय यादव, आकाश विश्वकर्मा, पप्पू यादव,रविदास,सूरज बिदं, आशीष यादव, शैलेन्द्र सिंह, उमेश यादव,भोला पटेल,आदि लोग उपस्थित थे ।
 

इस खबर को शेयर करें: