
मीरजापुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर पीडीए जन पंचायत अभियान सभी विधानसभा क्षेत्रों में जारी है।
इस मौके पर छानबे विधानसभा के बबुरा दयाल व तिलई सेमरी कलां, सदर के बबुरा, मझवां के न0पं0 कछवां प्रथम, चुनार के मेड़िया, मड़िहान के पटेहरा खुर्द विधानसभा आदि सेक्टरों में पीडीए जन पंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चैधरी ने कहा जन पंचायत युवा पीढ़ी को जाति धर्म से हटकर सोचने के लिये प्रेरित करती है।
हजारो लाखों युवा नौजवानों के सपनो को हकीकत के पंख लगाने के लिये जोर देती है। जन पंचायत बेरोजगारी, पलायन आदि जैसे कार्यो को न करके समाज में अपनी भागीदारी करने पर ज्यादा से ज्यादा जोर देने पर केन्द्रित है।
जन पंचायत कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता संतोष गोयल, दामोदर प्रसाद मौर्या, सत्यप्रकाश यादव, रमेश बिन्द, सतीश मिश्रा, अशोक यादव, चन्दन यादव, दुर्गा सिंह, रामराज यादव आदि मौजूद रहें।