चन्दौली सकलडीहा ।कोतवाली क्षेत्र के नोनार गांव के रहने वाले व वाराणसी के प्रतिष्ठित संस्थान के सीईओ अंबर मौर्या के फार्चुनर एवं सफारी वाहन पर बीती रात एक असामाजिक तत्वों द्वारा उनकी गाड़ी को जलाने की कोशिश की गई है। लेकिन इसी समय उनके पालतू कुत्ते द्वारा सजग किए जाने से पूरी गाड़ी जलनें से बच गई। घटना सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति गाड़ी के पास आता है और कुछ जलने वाली चीज छिड़ककर उसमें आग लगा देता है। आग की लपटें देखकर लोग गाड़ी के पास पहुंचते हैं और तत्काल आग पर काबू करने की कोशिश करते हैं। इस आगजनी की घटना में दोनों गाड़ियों का कुछ हिस्सा चल गया है और गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है। पीड़ित का कहना है कि इस घटना की जानकारी सकलडीहा कोतवाली के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक चंदौली को प्रेषित की गयी है। पूर्व में भी ऐसी दो घटनाएँ और हो चुकी हैं।अगर ऐसे अपराधी को नहीं पकड़ा गया तो आगे भी गाँव में कई ऐसी घटनाओं को अंजाम दे सकता है। पीड़ित ने बताया कि कोई भी व्यक्ति अगर इस अपराधी को पकड़वाने में सहयोग करता है तो उसे उचित पुरस्कार भी दिया जायेगा। इसीलिए वीडियो शेयर करके उसकी पहचान कराने की कोशिश की जा रही है। इस बाबत सकलडीहा कोतवाल हरिनारायण पटेल ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है पीड़ित द्वारा तहरीर दी गई है जांच की जा रही है।
रिपोर्ट अलीम हाशमी

