Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

डी डी यू नगर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर जनपद के सतपोखरी दुलहीपुर निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य औसाफ अहमद को समाजवादी पार्टी में प्रदेश

कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है ।उनके इस मनोनयन पर समर्थकों में हर्ष व्याप्त है। मंगलवार को  कार्यकारिणी में सदस्य बनाए जाने के पश्चात जनपद में प्रथम आगमन पर जगह-जगह सपा

कार्यकर्ताओं द्वारा पड़ाव ,दुल्हीपुर सतपोखरी मुगलसराय कठौरी आदि जगहों पर माल्यार्पण व मिष्ठान खिलाकर उनका भव्य स्वागत किया गया। अपने इस मनोनयन से अभिभूत औसाफ अहमद ने कहा

कि समाजवादी पार्टी के मुखिया ने हमे जो जिम्मेदारी दी है उसे पर खरा उतरने  का प्रयास करूंगा। कहां कि पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी की लहर चल रही है ।आने वाले 2027 के चुनाव में सपा की

सरकार बनाना तय है । कहा कि इस लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत व आम जनता की सहयोग से इंडिया गठबंधन पूरे प्रदेश 44 सीटे जीतकर  सबसे बड़ा गठबंधन बनकर उभरा है।

 विदित हो औसाफ अहमद पूर्व में नियमताबाद ब्लॉक के ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत का सदस्य भी रहे । स्वागत समारोह में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष/विधान सभा मुगलसराय के संगठन प्रभारी

जलालुद्दीन प्रधान,मोहम्मद यासीन ,अनिल पटेल, आफताब अंसारी, बसन्त लाल सेठ त्रिलोकी गुप्ता रामलाल चौहान जावेद हाशमी मोहम्मद कुरैशी जौहर रिजवी अरशद नेता इत्यादि लोग उपस्थित रहे

 

रिपोर्ट चंचल सिंह

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

 

.

इस खबर को शेयर करें: