Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी 5 नवंबर डाला छट पूजा पर्व पर नगर निगम द्वारा घाटो व कुंडो की अभी तक सफाई व्यवस्था पूर्ण न किए जाने पर सपाईयो ने नगर निगम कार्यालय पहुंचकर रोष व्यक्त किया। सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा "विश्वकर्मा"के नेतृत्व मे सपाई नगर निगम कार्यालय मे अपर नगर आयुक्त दुष्यंत मौर्या से मुलाकात कर पत्रक सौपा।

पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा "विश्वकर्मा" ने अपर नगर आयुक्त से कहा कि डाला छट की पूजा पर्व  एवं देव दिपावली शेष दिन ही बचे है  सफाई व्यवस्था के नाम पर  नगर निगम कार्यालय मे सिर्फ फाईल ही साफ सफाई देखने को कभी कभी  नसीब होती  है उन्होने कहा कि अधिकतर काशी के घाट पर मिट्टी के सिल्ट जमे है

 

एवं घाटो पर चेजिगं रूम की संख्या बढ़ाकर प्रकाश व्यवस्था एवं अस्थाई शौचालय बनानें की मांग करते हुए कहा कि घाटो व तालाबो की सफाई अभी तक न होने के कारण व्रती महिलाओ को वेदी पूजन करने वाले स्थान पर कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। सपा नेताओ ने अपर नगर आयुक्त से कहा कि

 

काशी के प्रमुख घाटो पर साफ सफाई को लेकर महापौर एवं विभागीय अधिकारियों के बीच बैठक मे निर्देश जारी हुए मगर सिर्फ हवा हवाई साबित हुआ बैठक सिर्फ कागजो पर ही सिमट कर रह गया। सपा नेता विष्णु शर्मा "विश्वकर्मा" ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि अधिकांश प्रमुख घाटो व कुंडो के मानक के अनुसार सफाई व्यवस्था नगण्य है उन्होने डाला छट की पूजा एवं देव दिपावली के पूर्व सफाई व्यवस्था जल्द से जल्द दुरूस्त कराने की मांग रखी। सपा नेताओ की शिकायत पर अपर नगर आयुक्त ने आश्वस्त करते हुए कहा कि

 

विभागीय अधिकारीयो की टीम लगातार दौरा कर रही है युद्ध स्तर पर कर्मचारीओ को लगाकर कार्य कराया जा रहा है जहाॅ शेष कार्य बचे है दो दिन मे काशी के प्रमुख घाटो व कुंडो की साफ सफाई हर हालत मे करा ली जायेगी। पत्रक सौपने वालो मे प्रमुख रूप से सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा "

विश्वकर्मा", महिला सभा की महानगर अध्यक्ष बीना सिंह,युवजन सभा के महानगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता,लोहिया वाहिनी के महानगर अध्यक्ष संदीप मिश्रा, पूर्व पार्षद प्रशांत सिंह "पिंकू" पूर्व महानगर सचिव दुर्गा यादव ,  युवजन सभा के प्रदेश सचिव,अजय यादव, फिरोज खान, अमित कुमार चौधरी ,पंकज जायसवाल, अलताब खान,आदि लोग उपस्थित थे ।
 

रिपोर्ट रोशनी

इस खबर को शेयर करें: