Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी, 09 अप्रैल 2025 — द गुरुकुलम स्कूल, वाराणसी में महावीर जयंती के पावन अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन प्रातःकालीन सभा के दौरान किया गया। इस शुभ अवसर पर विद्यालय की माननीया प्रधानाचार्या जी,  समन्वयक  तथा समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान महावीर स्वामी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इसके पश्चात महावीर स्वामी के जीवन, उनके सिद्धांतों एवं दर्शन पर विस्तार से चर्चा की गई।

कार्यक्रम की मुख्य विशेषता महावीर जयंती की थीम पर आधारित संवाद रहा, जिसमें विद्यार्थियों को अहिंसा, सत्य, अपरिग्रह तथा संयम जैसे जीवन मूल्यों की महत्ता से अवगत कराया गया।

 प्रधानाचार्या जी ने अपने प्रेरणास्पद संबोधन में विद्यार्थियों को महावीर स्वामी के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों को भारतीय संस्कृति, परंपराओं तथा नैतिक मूल्यों के प्रति जागरूक किया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों की स्थापना करना तथा उन्हें भारतीय संस्कृति एवं आध्यात्मिक विरासत से जोड़ना था, जिसे विद्यालय परिवार ने सफलतापूर्वक संपन्न किया।

रिपोर्ट चंचल सिंह

इस खबर को शेयर करें: