Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी भीषण गर्मी में यात्रियों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में ग्रीष्मकालीन अवधि में महानगरों/प्रमुख नगरों से आने/गुजरने वाली तथा वाराणसी मंडल से ओरिजनेट होकर चलने वाली सभी लोकप्रिय गाड़ियों में महिला कोच,दिव्यांग कोच एवं आरक्षित श्रेणी के सभी कोचों में अनाधिकृत/अनियमित रूप से यात्रा करने वाले यात्रियों की रोकथाम हेती 15 दिनों के लिए विशेष टिकट जाँच अभियान चलाया जा रहा है ।

 

 

इस अभियान के लिए वाराणसी मंडल के प्रमुख स्टेशनों यथा छपरा जं पर 02 टीम,मऊ जं पर 02,गोरखपुर पूर्व पर 02 एवं वाराणसी में 03 टीम गठित की गयी है । यह टीमें उक्त स्टेशनों से चलने/गुजरने वाली गाड़ियों के आरक्षित कोचों में अनाधिकृत/अनियमित रूप से यात्रा करने वाले यात्रियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर रही है,जिससे अधिकृत रूप से यात्रा करने वाले यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की कठिनाई न हो ।   

 


इसके साथ ही यात्रियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के मण्डल कार्यालय के नियंत्रण कक्ष में एक विशेष प्रकोष्ठ बनाया गया है तथा इस में अधिकारियों  की ड्यूटी लगाई गई जो 24×7 यात्रियों की समस्याओं की निगरानी एवं निस्तारण करा रहे हैं।

 


इसी क्रम में आज वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री शेख रहमान के नेतृत्व में वाराणसी से गुजरने वाली अप/डाउन लिक्ष्वी एक्सप्रेस,अप/डाउन स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस,अप/डाउन सारनाथ एक्सप्रेस,डाउन पवन एक्सप्रेस,अप दादर एक्सप्रेस  गाड़ियों के स्लीपर एवं सभी श्रेणी के वातानुकूलित कोचों में अनाधिकृत/अनियमित यात्रियों की  भीड़ को जनरल कोच में भेजा गया साथ ही अनाधिकृत यात्रियों को आरक्षित कोचों में प्रवेश करने से रोका गया ।

 


इसी क्रम में सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री डी के सिंह के नेतृत्व में मऊ जं से गुजरने वाली अप/डाउन लिक्ष्वी एक्सप्रेस,गोदान एक्सप्रेस,मऊ-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस,ताप्तिगंगा एक्सप्रेस एवं सरयूजमुना एक्सप्रेस  गाड़ियों के स्लीपर एवं सभी श्रेणी के वातानुकूलित कोचों में अनाधिकृत/अनियमित यात्रियों की  भीड़ को जनरल कोच में भेजा गया साथ ही अनाधिकृत यात्रियों को आरक्षित कोचों में प्रवेश करने से रोका गया ।

 


इसी क्रम में सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री पुष्कर सिंह रावत  के नेतृत्व में छपरा जं  से गुजरने वाली अप/डाउन लिक्ष्वी एक्सप्रेस,अप/डाउन आम्रपाली एक्सप्रेस,अप/डाउन बाघ एक्सप्रेस एवं वैशाली एक्सप्रेस  गाड़ियों के स्लीपर एवं सभी श्रेणी के वातानुकूलित कोचों में अनाधिकृत/अनियमित यात्रियों की  भीड़ को जनरल कोच में भेजा गया साथ ही अनाधिकृत यात्रियों को आरक्षित कोचों में प्रवेश करने से रोका गया ।

 


इसी क्रम में सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक (टिकट जाँच) मुख्यालय  के नेतृत्व में गोरखपुर जं  से गुजरने वाली काशी दादर एक्सप्रेस,गोदान एक्सप्रेस,डाउन कृषक एक्सप्रेस,डाउन मौर्या एक्सप्रेस,पूरबिया एक्सप्रेस,अप/डाउन आम्रपाली एक्सप्रेस,लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस,हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस,पुर्वान्चल एक्सप्रेस,सप्तक्रान्ति एक्सप्रेस एवं बिहार सम्पर्क क्रांति  एक्सप्रेस  गाड़ियों के स्लीपर एवं सभी श्रेणी के वातानुकूलित कोचों में अनाधिकृत/अनियमित यात्रियों की  भीड़ को जनरल कोच में भेजा गया साथ ही अनाधिकृत यात्रियों को आरक्षित कोचों में प्रवेश करने से रोका गया ।

 


ग्रीष्मकाल में यात्रियों की अतिरिक्त  भीड़भाड़ के नियंत्रण की व्यापक व्यवस्था के साथ यात्रियों की सुविधा हेतु हेल्प डेस्क लगाये गये हैं  

 

 

जो UTS बुकिंग काउंटरों पर भीड़ नियंत्रण के लिए यात्रियों को कतारबद्ध करने ,मोबाईल एप के माध्यम से टिकट बुक करने में  सहयोग के साथ-साथ  QR Code से भुगतान कर टिकट शीघ्र प्राप्त करने हेतु प्रेरित कर रहे हैं। इसके साथ ही  ATVM मशीन से स्वयं अपना टिकट बनाकर लेने हेतु यात्रियों को जागरूक एवं प्रेरित कर रहे हैं । 

 


यात्रियों से आग्रह किया जाता है कि वे अपने संबंधित डिब्बों में केवल वैध टिकट के साथ यात्रा करके रेलवे प्रशासन की मदद करें!

 

 

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

 

इस खबर को शेयर करें: