Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

भदोही (दैनिक आशा प्रहरी) औराई, थाना क्षेत्र के गांव पुरषोत्तम पुर में सड़क हादसे में बाइक सवार चंद्रशेखर बिंद(39) व उनकी पत्नी बंदना (32) गम्भीर रूप से घायल हो गए। कार U.P 66 AB5097 चालक कार छोड़ कर मौके से फरार हो गया

जिसमे कार को  पुलिस ने  हिरासत में ले लिया है। घायलों का उपचार चल रहा है। एक की हालात गंभीर बनी हुई है।ज

नपद वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के  गांव गुड़िया  निवासी चंद्रशेखर बिंद के पिता चिंता मणि बिंद ने बताया कि वह अपनी पत्नी बंदना  के साथ मंगलवार को मां विंध्याचल जनपद मिर्जापुर दर्शन करने जा रहे थे दोपहर करीब 12 बजे घर लौट रहे थे।

जैसे ही वह जनपद भदोही थाना औराई क्षेत्र के गांव पुरुषोत्तमपुर  पहुंचे तो  तेज रफ्तार कार ने सामने से टक्कर मार दी। जिससे उनका दाहिना पैर बुरी तरह से जख्मी होकर टूट गया

और दाहिने हाथ में भी चोट आई है व पत्नी को भी  गंभीर चोट लग गई। वहीं हादसे के बाद लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया मौका देख चालक कार छोड़ कर फरार हो गया । सूचना के बाद पुलिस पहुंच गई।

 

इस खबर को शेयर करें: