आदमपुर थाना क्षेत्र के भादऊचुंगी रेलवे अंडरपास के पास मंगलवार रात एक बेकाबू स्कॉर्पियो ने सड़क पर कहर बरपाया। पहले पिकअप में टक्कर मारने के बाद स्कॉर्पियो ने सामने से आ रही दो बाइकों को भी जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो राजघाट से कज्जाकपुरा की ओर जा रही थी। अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण पहले उसने पिकअप को टक्कर मारी और फिर सामने से आ रहे दो बाइक सवारों को रौंद दिया। हादसे के बाद स्कॉर्पियो में सवार चार युवक मौके से भाग निकले, जबकि वाहन वहीं छोड़कर फरार हो गए।
हादसे की सूचना मिलने पर आदमपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है और फरार युवकों की तलाश शुरू कर दी है।
