![Shaurya News India](backend/newsphotos/1721110461-whatsapp_image_2024-07-15_at_4.56.21_pm.jpg)
राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश मूल संघ के प्रान्तीय कार्यकारी महामन्त्री अशोक कुमार अवाक ने बताया कि संगठन द्वारा अपर शिक्षा निदेशक (राजकीय) अजय कुमार द्विवेदी से माॅंग की गई है
कि विगत कई वर्षों से प्रवक्ता संवर्ग के पुरुष एवं महिला शाखा में कोई पदोन्नति नहीं हो पाई है। जबकि पिछले वर्ष ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ ने सभी विभागों में 30 सितम्बर तक पदोन्नति किए जाने के आदेश दिए थे।
विभाग में अधीनस्थ राजपत्रित की अनेक रिक्तियाॅं होने के बावजूद अभी तक प्रवक्ताओं की पदोन्नति के सम्बन्ध में कोई कार्यवाही गतिमान नहीं है।
इसके कारण वर्षों से एक ही पद पर कार्य कर रहे प्रवक्ताओं में निराशा एवं क्षोभ का वातावरण व्याप्त है। इसको दृष्टिगत रखते हुए मूल संघ की माॅंग है
कि प्रवक्ता महिला एवं पुरुष दोनों शाखाओं में अविलम्ब पदोन्नति का मार्ग प्रशस्त किया जाए जिससे उनकी क्षमताओं का भरपूर प्रयोग माध्यमिक शिक्षा व्यवस्था के उन्नयन में लगाया जा सके।
आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...
9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366