![Shaurya News India](backend/newsphotos/1720081008-whatsapp_image_2024-07-03_at_11.09.06_pm.jpg)
,चंदौली। सकलडीहा तहसील अंतर्गत चहनिय ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय सढ़ान कैम्पस में पिरामल फाउंडेशन एवं FLMS स्पोर्टस फाउन्डेशन के सहयोग से खेल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें कम्पोजिट विद्यालय सढ़ान के बच्चों द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया गया।
वहीं इस खेल मेले में उपस्थित पिरामल फाउंडेशन एवं FLMS स्पोर्टस फाउन्डेशन के सीनियर प्रोग्राम लीडर व फील्ड कोऑर्डिनेटर द्वारा बच्चों को विभिन्न प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस खेल मेले का आयोजन शहीद फाउन्डेशन के सहयोग से किया गया। इस खेल मेले का शुभारम्भ डायर प्रवक्ता केदार यादव द्वारा किया गया।
इस खेल मेले में मुख्य रूप से पिरामल फाउन्डेशन के हेमन्त कुमार वर्मा (शिनियर प्रोग्राम लोडर,फिल्ड कोआर्डिनेटर अजीत कुमार यादव, संस्था प्रमुख मनीष कुमार यादव, कम्पोजिट विद्यालय सढ़ान से प्रधानाध्यापक अजहर, आलम हसमी के साथ अध्यापको का सहयोग रहा। वही इस खेल कार्य में अध्यापिका प्रियंका यादव ने पूरा सहयोग दिया।
रिपोर्ट अलीम हाशमी