Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

क्षेत्र ग्राम सभा नूरी में रविवार को दुर्गा मन्दिर के परिसर में अखाड़े पर कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया।अखाड़े पर पहलवानों ने खूब जोर आजमाइश किए।कुश्ती प्रतियोगिता का शुरुआत मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक  सुशील सिंह ने पहलवानों का हाथ मिलाकर किया।


कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में राजेश बरहन ने शिवदयाल महुरा को,आशीष बरंगा ने महेंद्र बेलवानी को, मधुप नूरी ने अशोक कम्हरिया को, प्रमोद कमालपुर ने राजेश जनौली को, धीरेंद्र धीना ने राजेश महूरा को, पिंटू बेलवानी ने बब्बन नूरी को, जगबहादूर असना ने अशोक खेमका को, बैरिस्टर कम्हरिया को योगेंद्र सिसौड़ा को, अमरीश बरहन ने मोनू महुंजी को पटकनी दिया।

 

पहलवानो के दांव पेंच को देखने के लिए दंगल प्रेमियों की काफी भीड़ जुटी रही।मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि खेल से न सिर्फ़ शारीरिक और मानसिक विकास होता है।

 

बल्कि समाज में आपसी भाईचारा व सौहार्द भी कायम रहता है।आज की युवा पीढ़ी पुरानी परंपरा कुश्ती दंगल को बचाने का काम कर रही है।यह बहुत ही सराहनीय कार्य है

 

।हम सभी की जिम्मेदारी है की पुरानी परंपरा को जीवित रखे।इस मौके पर बृजेश सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य, लालबिहारी सिंह, गगन सिंह, राम आशीष शर्मा ,लोरीक खरवार ,मनीष सिंह उपेन्द्र सिंह पूर्व प्रधान, कृष्णानंद चौबे, मखन्छु सिंह आदि

 

रिपोर्ट आलिम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: