![Shaurya News India](backend/newsphotos/1730102389-whatsapp_image_2024-10-27_at_8.17.58_pm_(1).jpg)
चंदौली, बबुरी। अशोक इंटर कॉलेज बबुरी के प्रांगण में एकल अभियान के द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और खेल प्रतियोगिता में जिला एकल विद्यालय के 300 बच्चे आचार्य शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुशील सिंह विधायक ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से ग्रामीण बच्चों में उत्साह रहता है और खेलकूद से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। खेलकूद आयोजन में भाग लेने से राष्ट्रीय खिलाड़ी बनने का भी सौभाग्य प्राप्त होता है। खेल बालक बालिकाओं का 100 .200.400 मीटर का दौड़ कराया गया।
इसके अलावा लंबी कूद ऊँची कूद, कबड्डी का खेल प्रतियोगिताओं भी कराया गया।जिसमें 100 बालकबर्ग में पुनर्वासि बालिका वर्ग में मनसा 200 मीटर प्रिंस बालिका बर्ग में मनसा 400 मीटर में अंकित बालिका में काजल खेल में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों की सराहना किये साथ ही बच्चों को उज्जवल भविष्य कामना किये। इस मौके पर सुरेन्द्र सिंह पूर्व जिलाअध्यक्ष भाजपा चंदौली, अशोक सिंह, आशुतोष सिंह, सुभाष सोनकर, अखिलेश सिंह, अभिषेक सिंह व सोनू पांडेय आदि।
रिपोर्ट आलिम हाशमी