![Shaurya News India](backend/newsphotos/1731323934-whatsapp_image_2024-11-10_at_6.41.20_pm.jpg)
चकिया चंदौली । चकिया तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा मूसाखांड़ में प्रीशा फाउंडेशन के द्वारा रविवार को एक दिवसीय विशाल कबड्डी प्रतियोगित का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सत्यम सोनकर ने फीता काटकर खेल का उद्घाटन किया ।
खिलाड़ियों से ग्राउंड पर परिचय प्राप्त कर शुभकामनाएं दिया। सत्यम सोनकर ने कहा कि खेलकूद का हमारे जीवन में बड़ा महत्व है। खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से शारीरिक व मानसिक विकास के साथ सामाजिक विकास में भी खेल काफी सहायक हैं। खेलों में हिस्सा लेने से आत्मविश्वास बढ़ता है ।
कबड्डी प्रतियोगिता में दूर दूर से आए दर्जनों टीमों ने चढ़ बढ़ कर भाग लिया । जिसमे बिहार, परेही , चंदौली , सेमरा, सैदपुर , ताला, मूसाखांड , मुबारकपुर , वाराणसी , मिर्जापुर, सोनभद्र इत्यादि टीमों ने भाग लिया। जिसका नामांक शाम चार बजे तक किया गया। सैदूपुर, ताला एवं मूसाखांड , मुबारकपुर टीम के बीच रोमांचक खेल हुआ।
उपस्थित अध्यक्ष मनीष कुमार राघव, समाजसेवी सुधाकर यादव , शैलेन्द्र यादव , श्रीप्रकाश यादव, इरशाद अली, इजहार अली , रमाकांत यादव इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन श्रीप्रकाश यादव एवं मनीष कुमार राघव ने किया। ख़बर लिखे जाने तक फाइनल मैच नहीं हो पाया था। जिसका फाइनल मैच रात्रि में होगा।