इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 19वें मैच में आज सनराइजर्स हैदराबाद का सामना गुजरात टाइटंस से होगा। मैच हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
इस सीजन हैदराबाद का पांचवां और गुजरात का यह चौथा मैच होगा। हैदराबाद की टीम ने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 44 रन से हराया था। हालांकि, इसके बाद से टीम लगातार 3 मैच हार चुकी है।
दूसरी तरफ, गुजरात टाइटंस की नजरें जीत की हैट्रिक जमाने पर होंगी। पंजाब किंग्स के खिलाफ हार से अभियान का आगाज करने वाली गुजरात अपने दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस (MI) और तीसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को हराने में कामयाब रही।
पॉसिबल प्लेइंग-12
गुजरात टाइटंसः शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा, शेरफन रदरफोर्ड।
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कमिंडु मेंडिस, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, हर्षल पटेल और मोहम्मद शमी, ट्रैविस हेड।

