दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन का धमाकेदार आगाज हो चुका है। शुक्रवार को ओपनिंग सेरेमनी के बाद डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच पहला मैच खेला गया। आज टूर्नामेंट का पहला डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) खेला जाएगा।
पहले मुकाबले में दोपहर 3:30 बजे से पंजाब किंग्स का सामना मोहाली में दिल्ली कैपिटल्स से होगा। वहीं दूसरे मुकाबले में 2 बार की चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स 2016 की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), मयंक अग्रवाल, ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासन, अब्दुल समद, वनिंदू हसरंगा/ग्लेन फिलिप्स, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक/जयदेव उनादकट।
इम्पैक्ट: वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद।
कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रहमानुल्लाह गुरबाज/फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), नीतीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, मिचेल स्टार्क, सुनील नरेन, वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट: सुयश शर्मा, मनीष पांडे।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1711169545-1038902322.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1711169557-1378453172.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1711169567-726836360.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1711169580-1153648183.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1711169589-929526802.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1711169599-1025447524.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1711169609-2052443313.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1711169653-627212661.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1711169672-1114263199.jpg)