![Shaurya News India](backend/newsphotos/1738669441-whatsapp_image_2025-02-03_at_9.07.47_pm.jpg)
परमाराध्याय श्रृंगेरी शंकराचार्य जगद्गुरु स्वामी विधु शेखर भारती महाराज ने आज सोमवार को काशी में शक्तिपीठ माता विशालाक्षी देवी का अभिषेक कर पूजन किया। शंकराचार्य जी माता अन्नपूर्णा मंदिर के नौ दिवसीय कुम्भाभिषेक कार्यक्रम के क्रम में काशी प्रवास पर हैं।
उल्लेखनीय है कि पूज्य शंकराचार्य जी का माता विशालाक्षी के दरबार में शनिवार को ही आगमन होना था लेकिन अत्यधिक भीड़ और कार्यक्रम की व्यस्तता के कारण उस दिन उनका आगमन नहीं हो पाया था।
सोमवार को जब पूज्य शंकराचार्य जी मंदिर पहुंचे तो उस वक्त माता का अभिषेक चल रहा था। उन्होंने गर्भगृह में जाकर माता का विधिवत अभिषेक किया। उनके साथ अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकर पुरी जी भी थे।
अभिषेक के बाद शंकराचार्य जी ने माता की आरती की। इस अवसर पर मंदिर के महंत सुरेश कुमार तिवारी और महंत राजनाथ तिवारी ने उन्हें माता का चित्र और अंगवस्त्र देकर आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर में करीब 20 मिनट की उनकी उपस्थिति के समय मंदिर वैदिक मंत्रोच्चार से गुंजायमान रहा।