Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मिर्जापुरः सेन्ट मेरीज स्कूल पीली कोठी मिर्ज़ापुर में मेरीयन फेस्ट का भव्य आयोजन किया गया. ओवर आल प्रतियोगिता में सेन्ट मेरीज स्कूल मिर्जापुर को चैम्पियनशिप मिला तो वही डी.सी. लेविस रेनुकूट को रनर अप चैम्पियनशीप शील्ड प्रदान किया गया. 

मुख्य अतिथि एडीएम/अतिरिक्त जिलाधिकारी सत्य-प्रकाश सिंह रहे.
विद्यालय के बैड ग्रुप द्वारा मुख्य अतिथि का जोरदार स्वागत किया गया. विद्यालय के प्रधानाचार्य जैकब बोना डिसूजा द्वारा उन्हें स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों का उत्साह बर्धन करते हुए अपने प्रेरणास्पद भाषण एवं शुभकामनाओं से किया. इस कार्यक्रम में सेण्ट मेरीज स्कूल मिर्जापुर, सेठ द्वारका प्रसाद बजाज मिर्जापुर एवं डी.सी. लेविस रेनुकूट के छात्रो ने सहभागिता की.


कल्चरल एवं स्पोर्टस की विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने अपनी वौद्धिक क्षमता व कौशल का प्रदर्शन किया. प्रतिभागियों की प्रतिमा के परिणाम स्वरूप सेन्ट मेरीज स्कूल को चैम्पियन शील्ड तथा डी.सी. लेविस रेनुकूट को रनर अप चैम्पियनशीप शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने छात्रों के हुनर व कौशल की सराहना की. विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अतिथियों, अन्य विद्यालय के शिक्षकों एवं प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया.
रिपोर्ट- भोलानाथ यादव

इस खबर को शेयर करें: