जौनपुरः पत्रकार एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के-डी सिंह की प्रेरणा और निर्देशन में पत्रकार एकता संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा ने सी,एम,ओ ऑफिस पहुंचकर जिला प्रशासनिक अधिकारी राजेश कुमार श्रीवास्तव कुशल कार्यप्रणालियों को देखते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदेश उपाध्यक्ष ने स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया।
प्रशासनिक अधिकारी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने संघ की बढ़ती लोकप्रियता और भारी तादाद में निस्तारण करना संघ की जितनी सराहना की जाए कम है। प्रशासनिक अधिकारी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने अपने मीठे वचनों से कहा कि आपकी पत्रकार एकता संघ में सभी वर्ग के लोगों का सम्मान पूर्वक सम्मानित किया जाता है।
आपके संघ में किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं है। उन्होंने संघ के संस्थापक जुनैद सानी एवं संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के-डी सिंह की सक्रियता और कुशल नेतृत्व की जमकर सराहना की।
प्रदेश उपाध्यक्ष ने अपने वाक्यों में कहा कि पत्रकार एकता संघ सरकार को जिम्मेदार ठहरता है।
देश के चौथा स्तंभ के उत्थान पर सरकार को संवेदनहीनता जाहिर करते हुए उपाध्यक्ष ने कहा कि पत्रकारों के आर्थिक स्थिति पर कोई ठोस कदम सरकार को उठाना चाहिए। समाप्त हो रहे हैं मीडिया की अस्तित्व पर चिंता जाहिर करते हुए आवाहन किया कि सरकार को पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करना चाहिए।
पत्रकार- जगदीश शुक्ला