Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

लखनऊ। आजाद अधिकार सेना ने विभिन्न बोर्डों के प्राइवेट विद्यालयों में किए जा रहे विभिन्न प्रकार के अन्याय, अत्याचार और उत्पीड़न के संबंध में प्रदेश के विभिन्न जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन कर भारत की राष्ट्रपति के नाम 5 सूत्रीय ज्ञापन दिया.

 पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने बताया कि ज्ञापन के अनुसार बच्चों से मासिक शुल्क के रूप में रु 3000 से रु 25000 प्रति माह मासिक शुल्क वसूला जा रहा है. इसी प्रकार बोर्ड की कम दर की पुस्तक की जगह बाहर के प्रकाशको से अनावश्यक रूप से महंगी पुस्तक खरीदी जा रही हैं.  मनचाही दुकानों से कमीशन लेकर महंगे दर पर स्कूल ड्रेस बनवा जा रहे हैं. एडमिशन चार्ज के नाम पर भारी धनराशि वसूली जा रही है. साथ ही शिक्षा का अधिकार कानून का कोई पालन नहीं किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि आजाद अधिकार सेना ने राष्ट्रपति से केंद्र सरकार और प्रत्येक राज्य सरकार को इन बिंदुओं का तत्काल संज्ञान लेकर उनके संबंध में कार्रवाई करने और कृत कार्रवाई से आमजन को श्वेत पत्र के माध्यम से अवगत कराने की मांग की.

 

इस खबर को शेयर करें: