![Shaurya News India](backend/newsphotos/1738573649-whatsapp_image_2025-02-03_at_12.32.22_pm.jpg)
डिंपल यादव ने प्रयागराज में हुई घटना को लेकर
गवर्नमेंट पर सच्चाई छिपाने का आरोप लगाया। उन्होंने
कहा, "अधिकारी अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं।"
डिंपल ने प्रयागराज में घटी घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया
और कहा कि कई परिवारों ने अपने अपनों को खो दिया
है। साथ ही, उन्होंने परिवारों से अपील की कि पार्थिव
शरीर जल्द से जल्द परिवारों को मिल जाएं। उन्होंने
अयोध्या में दलित परिवार को भी न्याय दिलाने की बात की।