Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 

 

ककरमत्ता क्षेत्र में आई बरात में नाचने के दौरान कहासुनी पर दूल्हे के बड़े भाई सहित 28-29 लोगों ने लाठी-डंडे और रॉड से पिता-पुत्र सहित पांच लोगों पर हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया। हमलावरों ने पिता-पुत्र की सोने की चेन भी छीन ली। फिर, सभी जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए।
बाग बरियार सिंह मुहल्ला निवासी प्रदीप चौरसिया की तहरीर के आधार पर भेलूपुर थाने की पुलिस ने लल्लापुरा के गौरव चौरसिया, चंदुआ सट्टी सिगरा के टुनटुन यादव, छित्तूपुर सिगरा के मानक सिंह, बाग बरियार सिंह मुहल्ले के संजीत कसेरा और 25 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
प्रदीप चौरसिया ने पुलिस को बताया कि गत सात फरवरी की रात वह पड़ोस में रहने वाले शिवम की बरात में ककरमत्ता गए थे। बरात में नाचने के दौरान उनके बेटे कौशिक की गौरव चौरसिया से कहासुनी हुई। लोगों ने बीचबचाव कर मामला शांत करा दिया। कुछ देर बाद गौरव अपने दोस्त टुनटुन, दूल्हे के बड़े भाई संजीत कसेरा, मानक और 25 अज्ञात लोगों के साथ लाठी-डंडे और रॉड लेकर आया।
सभी ने मिलकर उनके बेटे कौशिक पर इस तरह का हमला किया कि वह लहूलुहान होकर बेहोश हो गया। प्रदीप ने कहा कि इसके बाद हमलावर उनके भतीजे अजय, स्टाफ मुकेश चौरसिया व अनिकेत श्रीवास्तव और उन पर हमला कर दिया। वह चारों लोग भी लहूलुहान हो गए तो टुनटुन ने उनकी और गौरव ने उनके बेटे की सोने की चेन छीन ली।
थानाध्यक्ष भेलूपुर की माने तो मुकदमा दर्ज कर आरोपियोंं की तलाश की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

 

इस खबर को शेयर करें: