Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:


सुल्तानपुर के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के इटकौली गांव में बीती रात एक चोरी की घटना हुई। अंडे का कारोबार करने वाले मोहम्मद जमाल के घर के सामने खड़ी उनकी पिकअप को चोरों ने चुरा लिया। चोर गाड़ी को लेकर धमौर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में ले गए और वहां खड़ा कर दिया। लेकिन मोहम्मद जमाल ने पहले से ही अपनी पिकअप में जीपीएस सिस्टम लगवा रखा था।
इस जीपीएस की मदद से सुबह के समय पिकअप को शाहपुर में ट्रैक कर लिया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक चोर, अली अहमद, को पकड़ लिया, जबकि उसके तीन साथी भागने में कामयाब रहे। गोसाईगंज थाना अध्यक्ष राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि पुलिस ने दो अन्य चोरों को भी गिरफ्तार कर लिया है। मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है, और बाकी फरार चोरों की तलाश जारी है।
इस घटना से यह साफ है कि जीपीएस जैसी तकनीक न केवल गाड़ी की सुरक्षा बढ़ाती है, बल्कि चोरों को पकड़ने में भी मदद करती है। पुलिस की तत्परता और तकनीक के सही इस्तेमाल ने इस चोरी के मामले को जल्दी सुलझाने में अहम भूमिका निभाई।

इस खबर को शेयर करें: