Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 

मिर्जापुर। भारतीय रेल के उत्तर मध्य रेल मार्ग पर स्थित मिर्जापुर जिले के अंतिम रेलवे स्टेशन नारायनपुर बाजार रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का स्टापेज 15 नवम्बर तक के लिए रोक दिया गया है। इस दौरान यात्री नारायनपुर बाजार स्टेशन के बजाय जीवनाथपुर रेलवे स्टेशन से आवागमन कर सकेंगे। दोनों रेलवे स्टेशन के बीच करीब 7 किलोमीटर की दूरी है।

उल्लेखनीय है कि नारायनपुर बाजार-जीवनाथपुर खण्ड पर तीसरी लाइन का कार्य होने के कारण रेल प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। यह जानकारी उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि कान्त त्रिपाठी ने दी है।
   उन्होंने बताया कि इस दौरान गाड़ी संख्या 03334, सूबेदारगंज-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन मेमू; गाडी संख्या 04194, सूबेदारगंज-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन मेमू; गाडी संख्या 13346, सिंगरौली-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस का नारायनपुर बाज़ार स्टेशन पर ठहराव 15 नवंबर 2024 तक के लिए निरस्त कर दिया गया है।

इन गाड़ियों का ठहराव अब जीवनाथपुर स्टेशन पर होगा। जिन यात्रियों को नारायनपुर बाजार स्टेशन पर उतरना हो, वह जीवनाथपुर स्टेशन पर उतरकर नारायनपुर बाजार स्टेशन पहुंच सकते हैं।

 

 

इस खबर को शेयर करें: