Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मीरजापुरः कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज समस्त खण्ड विकास अधिकारियों व अधिशासी अधिकारियों के साथ बैठक कर बाल भिक्षावृत्ति को रोकने, उन्हे प्राथमिक विद्यालयो व कस्तूरबा गांधी विद्यालयो में नामांकन कर शिक्षा से जोड़ने तथा जनपद में रह रहे ट्रांसजेण्डर लोगो को विभिन्न शासकीय योजनाओं से जोड़ने पर दिया गया। जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि अपने-अपने क्षेत्रो में भिक्षावृत्ति में संलिप्त निवास कर रहे परिवारो की सूची बनाकर उनके बच्चों को स्कूलो में प्राथमिक विद्यालयों/कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में नामांकन कराने हेतु उन्हे समझाया जाय ताकि उन्हे भिक्षावृत्ति से मुक्ति दिलाकर किसी न किसी स्वारोजगार से जोड़ा जा सकें। उन्होने कहा कि इसी प्रकार जनपद में रह रहे ट्रांसजेण्डर लोगो की भी सूची बनाते हुये उनका आधार कार्ड यदि न हो तो बनवाया जाय तथा आयुष्मान कार्ड बनवाते हुये शासन द्वारा संचालित अन्य योजनाओं का लाभ भी उन्हे उपलब्ध कराया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी खण्ड विकास अधिकारी व नगर निकायो के अधिशासी अधिकारी एक सप्ताह के अन्दर चिन्हित करते हुये सूची जिला प्रोबेशन अधिकारी को उपलब्ध करायी जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अजय प्रताप सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चन्द्र सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

रिपोर्ट- भोलनाथ यादव

इस खबर को शेयर करें: