Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चन्दौलीः धीना थाना क्षेत्र के बैरी कलां गाँव मे रखा धान का पुआल का  जलकर राख हो गया बतादें कि गांव के ही किसान बलिराम उपाध्याय अपने पशुओं के लिए धान का पुआल रखा हुआ था जिसमे कि अज्ञात कारणो से आग लग गई रविवार को सुबह करीब साढ़े नौ बजे घर के लोगो ने पुआल से धुआ निकलते देख शोर मचाने लगे गांव लोग जब तक मौके पर पहुंचे आग काफी बढ़ कर विकराल रूप ले चुकी थी गांव के लोगो ने हैंडपंप के जरिए आग बुझाना शुरू किया लेकिन आग लगातार बढ़ रही थी उक्त समय पर बिजली भी नही थी फिर गांव के ही राहुल पाण्डेय ने अमड़ा विद्युत उपकेंद्र पर कार्यरत जेई इन्द्रजीत सिंह को घटना कि जानकारी दी जिसको संज्ञान मे लेते हुए जेई द्वारा धीना फिडर का शटडाउन वापस कर तत्काल बिजली सप्लाई चालू कराया गया जिससे कि गांव मे लगे समरसेबल कि मदद से आग को पूरी तरह बुझाया गया ।

रिपोर्ट- अलीम हासमी

इस खबर को शेयर करें: