Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सकलडीहा कस्बा से लेकर मुख्य मार्ग पर दर्जनों की संख्या में आवारा पशु घूम रहे है। शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारी अनजान बने हुए है। आरोप है कि छुटटा आवारा पशु चारा पानी के लिये घरों में घुसकर नुकसान पहुंचा रहे है। रात में आने जाने वाले राहगीर और वाहन स्वामी दुर्घटना के शिकार हो रहे है।


शासन की ओर से आवारा पशुओं को पकड़कर पशुआश्रय केन्द्र पर रखे जाने की व्यवस्था है। इसके बाद भी सकलडीहा, ईटवा, नागेपुर और तेन्दुई व टिमिलपुर में एक दर्जन से अधिक आवारा पशु कस्बा और सड़क पर घूम रहे है।

किसान नेता राढू यादव, नासिर अली, रामअवध, विकास यादव ने बताया कि सड़क पर घूम रहे आवारा पशु चारा पानी के अभाव में दर दर भटक रहे है। सड़क पर अचानक आ जाने के कारण बीते दिनों एक स्कार्पियों की धक्के से आवारा पशु की मौत होगयी। वही स्कार्पियों सवार बाल बाल बच गये।

वही स्कार्पियो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होगया। शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारी अनजान बने हुए है। ब्लॉक मुख्यालय मार्ग से लेकर कस्बा में घरों व दुकानों में घुस जाने से कस्बावासी परेशान है।

ग्रामीणों ने बीडीओ से समस्या का निजात दिलाने की मांग किया है। बीडीओ केके सिंह ने बताया कि शीध्र ही समस्या का समाधान कराया जायेगा

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी

 


 

इस खबर को शेयर करें: