Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

  जिलाधिकारी जे. रीभा ने कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय महुई और आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और आशा बहुओं को निर्देश दिए कि बच्चों का टीकाकरण पूरी सतर्कता से किया जाए और गर्भवती महिलाओं को पोषाहार वितरण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही पोषाहार वितरण की सूची को नियमित रूप से अपडेट रखने के निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी भवन की मरम्मत के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश वीडियो तिंदवारी को दिए। इसके बाद उन्होंने महुई कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता की समीक्षा की और अध्यापकों को निर्देशित किया कि पंजीकृत छात्रों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाठ्यपुस्तकों के वितरण की स्थिति की भी जानकारी ली। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी (सीडीपीओ) भी मौजूद रहे।

रिपोर्ट सुनील यादव

इस खबर को शेयर करें: