Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 वाराणसीः आसि- नगवा क्षेत्र के लगभग 300 घरों के लोगों ने मंगलवार की सुबह अपने प्रिय विधायक सौरव श्रीवास्तव के जनसंपर्क अभियान के तहत मोहल्ले में आने पर जबरदस्त विरोध किया। जानकारी के अनुसार आसि नगवा क्षेत्र के लगभग 300 मकानो को  एसडीएम सदर द्वारा फर्जी तरीके से नाम काटकर उसे सार्वजनिक जमीन घोषित कर दिया गया है।

यहां तक की  कुछ दिनों पूर्व कमिश्नर कौशल राज शर्मा एसडीएम सदर सार्थक अग्रवाल क्षेत्र में आकर सर्वे भी करके गये हैं । लोगों का कहना है कि जगन्नाथ कॉरिडोर के नाम पर हम लोगों को उजाड़ने का काम किया जा रहा है हम लोग 70- 80 साल से अपने मेहनत की कमाई से जमीन खरीद कर मकान बना कर रह रहे हैं और हमें हमारी ही सरकार जिसे हम वोट देकर सत्ता में लाए हैं वही हमें उजाड़ने का प्रयास कर रही हैं।आसि क्षेत्र के नागरिक बीएचयू में वेद विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर उपेंद्र कुमार त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार जय नारायण मिश्रा, मझीललका दीक्षित, राघवेंद्र पांडे, ननकू, कौशलेंद

इस खबर को शेयर करें: