चंदौलीः बबुरी तेज धूप और गर्मी के चलते आम जनमानस पर इसका बुरा असर पड़ रहा है। लोग इस चिलचिलाती धूप से बचने के लिए अपने घरों में दुबकने को मजबूर हैं ।वहीं लू की चपेट में आने से बबुरी थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर रविंदर सिह ने दम तोड़ दिया। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार के शाम को क्षेत्र से लौटने के बाद अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई।
वही प्रारंभिक उपचार के बाद हालत न सुधारने पर रात्रि 12:00 बजे के करीब थानाध्यक्ष अमित कुमार व अन्य पुलिसकर्मी उन्हें इलाज के लिए वाराणसी ले जा रहे थे कि चिकित्सालय पहुंचने से पहले ही रविंद्र सिंह की सांसे रुक गई थी। लेकिन साथियों ने हिम्मत नहीं छोड़ा ।
वहीं अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने रविंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया। मृतक सब इंस्पेक्टर जौनपुर जनपद के सुरेरी कस्बे के रहने वाले थे। मृतक को एक पुत्र व तीन पुत्री है। जनवरी 2024 में उनका रिटायरमेंट भी था। शव को पोस्टमार्टम के लिए शिवपुर स्थित मर्चरी हाउस रखा गया है ।
रिपोर्ट- विनय पाठक