![Shaurya News India](backend/newsphotos/1719381078-whatsapp_image_2024-06-26_at_7.26.20_am.jpg)
सकलडीहा।पीजी कालेज में मंगलवार को नकल करते एक छात्रा को महाविद्यालय प्रशासन ने पकड़ लिया।जिसे आवश्यक कर्रवाई करते हुए रिस्टीकेट किया गया।महाविद्यालय की इस कार्रवाई से छात्र-छात्राओं में खलबली मची है।प्राचार्य प्रो.प्रदीप कुमार पाण्डेय ने बताया कि महाविद्यालय के मंशा के खिलाफ जाकर नकल करने वाले बख्शे नही जायेगे।
आपको बता दे कि सकलडीहा पीजी कालेज में स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र है।यह पूरे जिले का एकमात्र परीक्षा केंद्र बना हुआ है।इस केंद्र के द्वितीय पाली में एक छात्रा द्वारा अनुचित साधन प्रयोग करते हुए पकड़ी गई।
इसपर उड़ाका दल की टीम ने इसकी जानकारी प्राचार्य प्रो.प्रदीप कुमार पांडेय को दी।प्राचार्य के निर्देश पर छात्रा को रिस्टीकेट कर दिया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने कहा है
कि किसी भी हालत में परीक्षा की सुचिता और पारदर्शिता बनाए रखना पहली प्राथमिकता है।महाविद्यालय नकल विहीन परीक्षा के लिए जाना अपनी एक अलग पहचान बनाए हुए है।इस मौके पर परीक्षा के केंद्र अध्यक्ष प्रोफेसर शमीम राईन ने मौजूद रहे।
रिपोर्ट अलीम हाशमी
आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...
9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366