![Shaurya News India](backend/newsphotos/1724310286-whatsapp_image_2024-08-22_at_9.51.43_am.jpg)
प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाली छात्रा ने कोचिंग सेंटर की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। देर रात उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। छात्रा के पिता ने 3 लड़कों पर कर्नलगंज थाने में FIR दर्ज कराई।
उन्होंने आरोप लगाया- 3 लड़कों ने कोचिंग के सामने बेटी को पीटा। मोबाइल तोड़ दिया। थप्पड़ मारे। दीवार से सिर रगड़ दिया। सरेआम पिटाई से लड़की सदमे में थी।
वह कोचिंग की छत से कूद गई। मामला कर्नलगंज थाने से 200 मीटर दूर क्लाइमेक्स कोचिंग का है। पुलिस ने छात्रा से मारपीट करने वाले सौरभ सिंह को अरेस्ट किया है।