वाराणसीः छितोना गांव में 9वीं कक्षा के छात्र राहुल मौर्य ने आनलाइन खेलों में हार कर आत्महत्या कर लिये। गांव वालों के अनुसार , राहुल अपने मोबाइल फोन पर पबजी और ड्रीम 11जैसे आनलाइन गेम्स खेलता था।सोमवार को वह इसी चक्कर में 80 हजार रूपए हार गये।
मोबाइल फोन पर आनलाइन गेम्स खेलने की बढ़ती प्रवृत्ति से स्कूली बच्चों परिवारों में चिंता बढ़ रही है। वाराणसी में ऑनलाइन गेमिंग के नकारात्मक प्रभावों से जुड़ी एक दिल दहला देने घटना सामने आई है। चौबेपुर थाना अंतर्गत, छितोना के एक 9वी़ कक्षा के छात्र ने फांसी लगाई। घटना सोमवार रात को हुई, और बिना पुलिस को सूचित किए , उसके रिश्तेदारों ने अंतिम संस्कार कर दिया। इस घटना के बाद माता-पिता समेत पूरा परिवार गहरे शोक में है।
रिपोर्ट- मंजू द्विवेदी