Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चन्दौली सकलडीहा ।क्षेत्र के नई बाजार विद्यालय महेशुआ में सृजन वार्षिक उत्सव और अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया

इस दौरान मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी रघुराज जी रहे विशिष्ट अतिथि रमेश राम जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रहे कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजनोत्सव से हुई

उसके बाद बच्चों ने मनमोहक शिवतांडव और मसाने में होली जैसे मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसकी काफी सराहना हुई मुख्य अतिथि ने बताया की सरकारी विद्यालय अब प्राइवेट स्कूलों से बेहतर है अभिभावकों को इसका लाभ उठाना चाहिए

और बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक बातें बताई अरुण रत्नाकर ने सरकार द्वारा किए गए कार्यों जैसे डीबीटी , कायाकल्प इत्यादि पर चर्चा की इस राष्ट्रीय अविष्कार अभियान परीक्षा ब्लॉक में टॉप टेन छात्रों में चार बच्चे पूर्व माध्यमिक विद्यालय नई बाजार के ही रहे

संध्या गुप्ता अनु श्री अंशिका मौर्य और श्रेयस यादव जिन्हे मुख्य अतिथि द्वारा शील्ड देकर सम्मानित किया गया और कक्षा आठ के बच्चों का बिदाई कार्यक्रम और बेहतर प्रदर्शन करने वाले  बच्चों में पुरस्कार वितरण किया गया

इस अवसर पर रामदुलार यादव ननिठोहर सत्यार्थी गिरिजेश दादा चंद्रकांत सिंह रत्नाकर सिंह रामजी यादव  जयशंकर सिंह अनिल सिंह राजेश यादव शैलेंद्र प्रमोद सहित जमील अहमद ज्योति भारद्वाज सतीश सुरेश मृत्युंजय आदि रहे

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी

 

 

इस खबर को शेयर करें: