Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सकलडीहा, पंडुकपुर गांव के शिक्षाविद 53 वर्षीय श्यामनारायण पांडेय का शुक्रवार को वाराणसी वीएचयू में इलाज के दौरान निधन होगया। इसकी जानकारी होते ही शिक्षक सहित छात्रों में शोक की लहर दौड़ पड़ी।

बीते 34 वर्षो से गरीब परिवार के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देते आ रहे है। इनके निधन पर पूरे क्षेत्र में शोक व्याप्त है। देर शाम को बलुआ घाट पर परिजनों की ओर से अंतिम दाह संस्कार किया गया। शिक्षक के निधन पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।


दिनदासपुर के पंडुकपुर गांव निवासी स्व. देवशरण पांडेय के चार पुत्र स्व.कैलाशनाथ पांडेय,रामविलास पांडेय,गुलाब पांडेय और श्यामनारायण पांडेय है।

53 वर्षीय श्यामनारायण पांडेय वर्ष 1990 से क्षेत्र के गरीब परिवार के बच्चों को शिक्षा देते आ रहे है। इनके पढ़ाये हुए बच्चे हर साल यूपी बोर्ड की परीक्षा में जिले के टॉप टेन में स्थान हासिल किया है। बीते दो सप्ताह पूर्व अचानक तबीयत खराब होने पर परिजनों ने बीएचयू में भर्ती कराया।

अचानक सुबह तबीयत बिगड़ने पर डाक्टरों टीम ने पूरा प्रयास किया। लेकिन अन्तत: शिक्षक के निधन की खबर मिलते ही क्षेत्र में शिक्षक और छात्रों के बीच शोक की लहर दौड़ पड़ी भारी संख्या में छात्र और शिक्षक अंतिम शव यात्रा में शामिल रहे।

शिक्षक के निधन पर पुत्र मोनू पांडेय, सोनू पांडेय, पुत्री गुंजा,रिशु और  पत्नी दुर्गावती सहित परिजनों का रोते रोते बुरा हाल था। इस मौके पर विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव,अनिल सिंह यादव, मुसाफिर यादव, रतेन्द्र राजभर,बबलू, अंगद पांडेय सहित शिक्षकों ने शोक संवेदना जताया।

रिपोर्ट आलिम हाशमी

 

इस खबर को शेयर करें: