वाराणसीः अटल आवासीय विद्यालय, करसड़ा के छात्रों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी अमित कुमार भी शामिल हुए। विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों ने रैली में मतदान जागरूकता संबंधी तख्तियां, बैनर लहराया।
पूरा विद्यालय परिवार जोश और उमंग के साथ विद्यालय से स्लोगन जैसे-'छोड़ो अपने सारे काम पहले चलो करें मतदान अपनी सरकार स्वयं चुनूंगा मैं मतदान जरूर करूंगा. चाहे नर हो या नारी मतदान है हम सबकी जिम्मेवारी, आओ मिल कर अलख जगाएं. सब मिलकर मतदान कराएं, विकास की गंगा बहाना है. मतदान का फर्ज निभाना है, वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है.
रिश्ते-नाते सब निभाओ पर पहले मतदान कराओ, जन-जन की पुकार है वोट देना हमारा अधिकार है. लोकतंत्र में हिस्सेदारी हम सबकी जिम्मेवारी लिखी तख्तियां लहरा रहा था। यात्रा के बीच में पेड़ों के नीचे बच्चों को बिस्किट, टॉफी एवं शीतल पेय जल उपलब्ध कराया गया। रैली में विद्यालय के शिक्षक डॉ. आरपी सिंह, अमर जीत सिंह, डॉ. बसन्त कुमार श्रीवास्तव, सत्य नारायण झा, माता दीन पाण्डेय, ओंकार उपाध्याय आदि ने भागीदारी की।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1714642207-1202207812.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1714642216-1499972500.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1714642227-859160815.jpg)