![Shaurya News India](backend/newsphotos/1723633043-whatsapp_image_2024-08-14_at_3.20.08_pm.jpg)
वाराणसी क्षेत्र में स्थित द गुरुकुलम स्कूल पॉवर्ड बाय फिजिक्स वाला के विद्यार्थियों द्वारा 'काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के परिसर में अवस्थित 'काशी विश्वनाथ मन्दिर प्रागंण में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 'स्वाधीनता का महत्व' विषय पर आधारित देश-भक्ति की भावना से ओत-प्रोत एक महत्वपूर्ण नुक्कड़ नाटक का मंचन किया।
विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वाधीनता के वास्तविक महत्व को समझाते हुए यह बोध कराया गया कि 'स्वाधीनता' शब्द ही हम हिन्दुस्तानियों के लिए हजारों-लाखों बलिदानों का एक जीवन्त दस्तावेज है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर 'काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के चीफ प्राक्टर प्रो० शिव प्रकाश सिंह व गुरुकुलम स्कूल के एच.ओ.डी ऑफ इंग्लिश डिपार्टमेंट श्री राजश्री शिवांशु मिश्रा मौजूद रहें।
मुख्य अतिथि प्रो० शिव प्रकाश सिंह जी ने अपने उद्बोधन के दौरान आजादी के मूल्यों पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए बताया कि स्वतंत्रता केवल औपनिवेशिक शासन से मुक्ति नहीं है, बल्कि लोकतंत्र, एकता और प्रगति के मूल्यों को बनाए रखने की जिम्मेदारी भी है।
सिंह ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को याद दिलाते हुए सभी, विशेष रूप से युवाओं से, जिम्मेदार नागरिक बनकर राष्ट्र की उन्नति में योगदान करने का आह्वान किया। उनके शब्दों ने स्वतंत्रता की वर्तमान समय में महत्ता को रेखांकित किया और भारत के बेहतर भविष्य के निर्माण में इसकी भूमिका को उजागर किया।
सिंह ने समाज में महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के महत्वपूर्ण मुद्दे पर बात की। उन्होंने महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल सुनिश्चित करने में सामूहिक जिम्मेदारी की आवश्यकता पर जोर दिया और शिक्षा और समान अवसरों के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने के महत्व को रेखांकित किया।
सिंह ने युवाओं से आग्रह किया कि वे उन सामाजिक मान्यताओं को चुनौती देने में सक्रिय रहें जो महिलाओं की प्रगति में बाधा डालती हैं, और ऐसे भविष्य के लिए काम करें जहां महिलाएं बिना किसी भय के फल-फूल सकें। उनके शब्दों ने दर्शकों को गहराई से प्रभावित किया और इस महत्वपूर्ण मुद्दे की अहमियत को और मजबूती दी।
कार्यक्रम के समापन पर धन्यवाद ज्ञापन करते हुए विद्यालय के एच.ओ.डी ऑफ इंग्लिश डिपार्टमेंट राजश्री शिवांशु मिश्रा ने बताया कि बच्चों द्वारा अपने नाटक के माध्यम से दिये गये संदेश निश्चित रूप से लोगे के भीतर स्वतंत्रता के मूल्यों व महत्वों के प्रति सजग व सशक्त बनायेगी। आज का यह कार्यक्रम आम जनमानस की भावना से उपर उठ कर राष्ट्र भावना के मूल्यों को परिलक्षित करने में अवश्य ही सक्षम होगा।
इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक का मंचन करने वाले विद्यार्थी - चैतन्य पुरोहित, अमिताभ, सुहानी, सृष्टि, आयुषी, अर्पिता, सुकन्या, जान्वी, इशिता, श्लोक शमा खान आदि ने सहभाग किया।
इस दौरान द गुरुकुलम स्कूल से रीजनल मैनेजर प्रकाश मौर्या, दिव्या मिश्रा पीजीटी म्यूजिक डिपार्टमेंट, एसोसिएट साक्षी प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे|
रिपोट चंचल सिंह