Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चोलापुर श्री कृष्णा आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के छात्रों ने बीएएमएस टॉपर्स लिस्ट में बाजी मारी है। उत्तर प्रदेश के सभी बीएएमएस कॉलेज के वार्षिक परिणाम घोषित किए गए हैं। 

कृष्णा आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के तीन छात्रों ने शीर्ष 10 की प्रवीण्य सूची में अपना नाम दर्ज किया। आयुष युनिवर्सिटी के बीएएमएस के परिणामों में श्री कृष्णा आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के छात्र निखिल कुमार चौबे को पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर द्वारा शुभकामना संदेश भी भेजा गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

 मौके पर श्री कृष्णा आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन और वाराणसी के जाने माने सर्जन डॉक्टर एस पी यादव द्वारा निखिल चौबे को संपूर्ण उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बधाई दिया गया और सम्मानित किया गया।

संस्थान के चेयरमैन डा. एसपी यादव ने कहा कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी कॉलेज के छात्रों ने वार्षिक परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन किया हैं। इस मौके पर संस्थान के निदेशक डा. अशरफ द्वारा बताया गया कि

उनके मेडिकल कॉलेज की छात्रा सोनम त्रिपाठी एवं दिव्या सिंह द्वारा शीर्ष सूची में क्रमशः 5 वाँ एवं 9 वाँ स्थान प्राप्त किया गया है। गौरतलब है कि महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय बीएएमएससत्र 2022-23 के प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ है।

 

रिपोर्ट अभिषेक श्रीवास्तव 

 

इस खबर को शेयर करें: