वाराणसीः महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में B.Ed थर्ड सेमेस्टर का रिजल्ट में अनियमिता को लेकर पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष संदीप पाल ने धरना प्रदर्शन किया. संदीप पाल का कहना था कि एक हफ्ता पहले B.Ed थर्ड सेमेस्टर का रिजल्ट आया है. जिसमें किसी को एक नंबर तो किसी को जीरो नंबर दिया गया है.
इसको लेकर हम लोगों ने रजिस्टार से बात की तो उनका कहना था कि इसका रिजल्ट फिर से घोषित किया जाएगा. 2 दिन पहले रिजल्ट घोषित किया गया तो सेम उसी तरह की समस्या थी. आज जब रजिस्टार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अब कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. जिससे हम लोग द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है कि इसकी जांच किया जाए अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो हम छात्र लोग बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.
रिपोर्ट- अनंत कुमार