Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौलीः  राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को कंपोजिट विद्यालय हृदयपुर में प्रधानाअध्यापक वीरेंद्र सिंह यादव ने मिठाई खिलाकर तथा माल्यार्पण कर सम्मानित किया.


       इस दौरान राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक वीरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि प्रतिवर्ष राष्ट्रीय आय आधारित परीक्षा का आयोजन होता है । जिसमें हमारे विद्यालय के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करते हैं और इस बार पूरे जनपद में सबसे अधिक सफल छात्रों की संख्या हमारे यहां से रही । कुल 11 छात्र --छात्राओं ने सफलता अर्जित किया है । जिसमें नाहिद बानो, मोहिनी विश्वकर्मा, सीनू पाल ,समरीन ,मीनू पाल ,श्रद्धा शर्मा ,कविता शर्मा ,अमित कुमार मौर्य ,आदित्य यादव ,रोशन पाल ,दीक्षा प्रजापति सहित कुल 11 बच्चों ने सफलता प्राप्त किया ।  हमारे विद्यालय के शिक्षक राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित नंदकुमार शर्मा की कड़ी मेहनत और परिश्रम का परिणाम है कि आज पूरे जनपद में हमारा विद्यालय सबसे ज्यादा छात्र--छात्राओं को सफलता दिलाया है ,जिसमें उनकी भूमिका सर्वोपरी है!


 राष्ट्रीय आय योग्यता आधारित परीक्षा का संचालन भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा पूरे प्रदेश में आयोजित होता है । जिनमें विभिन्न प्रदेशों के बच्चे  प्रतिभाग करते हैं और अलग-अलग प्रदेशों की अलग-अलग जिलों की अपनी मेरिट बनती है । जिसमें बच्चे सफलता प्राप्त करते हैं । कुल 90-- 90 अंक के दो पेपर होते हैं, जिनमें से बच्चों को 40% अंक लाकर पास होना होता है ,लेकिन छात्रवृत्ति पाने के लिए मेरिट में स्थान बनाना जरूरी है ।

 
     इस अवसर पर शिक्षक लक्ष्मीकांत त्रिपाठी ,ममता रानी गुप्ता ,गौतम लाल, विजय राज रवि, उमा चौबे ,प्रतीक्षा मौर्य ,उमेश कुमार ,राम भजन राम, मंजू देवी ,सुशीला देवी,  सहित सम्मानित अभिभावक और बच्चे मौजूद रहे ।

 

रिपोर्ट- अलीम हासमी

इस खबर को शेयर करें: