चन्दौली तारा जीवनपुर।क्षेत्र के दयालपुर स्थित आशा देवी आईटीआई कालेज में शुक्रवार को छात्र छात्राओं के बीच टैबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी बृजेश सिंह के द्वारा टैबलेट पाकर छात्रों के चेहरे खिल उठे।
कार्यक्रम के दौरान इन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि किताबी ज्ञान के साथ-साथ तकनीकी ज्ञान भी मिलनी चाहिए। आज के समय में टैबलेट का सही उपयोग कर छात्र अपने जीवन को सफल बना रहे हैं।
यह टैबलेट्स छात्रों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने में मदद करेंगे और उनके लिए नौकरी के अवसर पैदा करेंगे। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने राज्य के कॉलेज टैबलेट मोबाइल बांटने की योजना जो धरातल पर संचालित हो रही है
और छात्र इसका लाभ उठा रहे हैं। इस मौके पर डॉ अरुण कुमार सिंह ,अतुल सिंह, सूबेदार सिंह,भूपेंद्र सिंह,अंकित सिंह,राम अवध,पप्पू सिंह, राम अवध सिंह, अशोक सिंह टुनटुन, आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट अलीम हाशमी