Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली गांव के विकास में ग्राम प्रधान आशुतोष कुमार सिंह ने एक कदम और बढ़ाया है । क्षेत्र के गांवो से हटकर अलग ढंग से बनाया गया मॉडर्न लाइब्रेरी बनकर तैयार हो गया है । अब गांव के छात्र छात्राये मॉडर्न लाइब्रेरी में शिक्षा ग्रहण करेंगे ।

 

ग्राम प्रधान आशुतोष कुमार सिंह द्वारा गांव में गांव में मनरेगा पार्क,भव्य पंचायत भवन,महाराणा प्रताप सिंह अमृत सरोवर,सामुदायिक शौचालय,दो दो राशन गोदाम,पूरे गांव में सीसी व लाइटिंग,साफ सफाई आदि दर्जनों कार्य किया गया है ।

 

इसके लिए प्रधान को मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि,राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार,डा0 राम मनोहर लोहिया पुरस्कार,आईएसओ की तरफ से प्रमाण पत्र,सुशासन थींम गुड गवर्नेस के तहत चयन आदि से पुरस्कृत किया जा चुका है ।

 

 

गांव में एक भी मुकदमा दर्ज नही होने दिया । अब विकास की कड़ी में प्रधान द्वारा एक कदम और बढ़ गया है । गांव के मॉडर्न लाइब्रेरी में गांव के बच्चे शिक्षा ग्रहण करेंगे ।

 

 

प्रधान आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि हमारा यही उद्देश्य है कि गांव के  बच्चे शिक्षित हो । गांव में राजकीय बिद्यालय के लिए भी प्रस्ताव गया है । जिसके लिए जमीन देने के लिए तैयार है 

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी 

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

इस खबर को शेयर करें: