वाराणसीः डिजिटलाइजेशन के दौर में अभी तक आपने प्राइवेट और दिल्ली के सरकारी स्कूलों में ही स्मार्ट क्लास देखा होगा. हायर एजुकेशन यानी यूजी, पीजी कराने वाले ज्यादातर कॉलेजेस में अभी भी ब्लैक एंड व्हाइट बोर्ड पर ही पढ़ाई हो रही है . मगर अब ऐसा नहीं है . कॉलेजेस में भी स्मार्ट क्लास के कॉन्सेप्ट के साथ स्मार्ट स्टडी पर जोर दिया जाने लगा है .
न्यू एजुकेशन पॉलिसी लागू होने के बाद जिस तरह से कोर्स और स्टडी पैटर्न में बदलाव हो रहा है , उसी तरह से कॉलेजेस में स्मार्ट क्लासेस को लेकर भी प्रबंधन का फोकस बढ़ गया है . इसी क्रम में स्मार्ट सिटी वाराणसी में उदय प्रताप डिग्री कॉलेज ( यूपी कॉलेज ) में इस सिस्टम को पूरी तरह से फॉलो कर लिया गया है . बनारस का यह पहला ऐसा डिग्री कॉलेज बन गया है , जहां स्टूडेंट्स को डिजिटल प्लेटफार्म पर पढ़ाई कराई जा रही है .