वाराणसीः आज ज्ञानवापी प्रकरण में चार वादिनी महिलाओं, लक्ष्मी देवी, सीता साहू, मंजू व्यास, रेखा पाठक के द्वारा ज्ञानवापी मस्जिद में 1 मार्च को शुक्रवार के दिन छः रैक जूते- चप्पल (सू स्टैंड) रखने का ज्ञानवापी मस्जिद के गेट नंबर 4 के पास रखवाया गया है।
मुस्लिम पक्ष द्वारा और उसका मुंह हनुमान जी की प्रतिमा के समक्ष रखा गया है। इस बात का विरोध करते हुए वादिनी महिलाओं ने मंडल आयुक्त- वाराणसी।-
जिलाधिकारी वाराणसी, पुलिस कमिश्नर वाराणसी, कार्य पालक अधिकारी विश्व नाथ मंदिर को ज्ञापन देकर विरोध जताकर सू रैक को अविलंब हटाने की मांग की गई है। ज्ञापन देते समय पैरोकार - डाक्टर सोहनलाल आर्य, अधिवक्ता - मदन मोहन यादव, सुभाष नंदन चतुर्वेदी, सुधीर त्रिपाठी, दीपक सिंह आदि साथ रहे।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1709792898-808612839.jpeg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1709792909-1833199649.jpeg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1709792918-1684081268.jpeg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1709792927-1356141310.jpeg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1709792936-660024213.jpeg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1709792949-1554384570.jpeg)