Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चहनियां।चंदौली बलुआ थाना क्षेत्र के खण्डवारी गांव में एक ब्यक्ति द्वारा मार्ग पर ही अवैध निर्माण कराकर मार्ग को बन्द करने की कोशिश की गयी ।

एड. आशीष कुमार सिंह के शिकायत के बाद उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा ने जांच पड़ताल कर कब्जा हटवाया

खण्डवारी गांव सभा के एड. आशीष कुमार सिंह ने उपजिलाधिकारी को पत्रक के माध्यम से शिकायत किया था कि ग्राम सभा खण्डवारी गांव सभा के पीडियूनगर मार्ग पर त्रिमुहानी के पास मां खण्डवारी पीजी कालेज सहित ग्रामीणो के आने जाने वाले चक मार्ग पर एक ब्यक्ति द्वारा मार्ग बंद कराकर अवैध निर्माण किया जा रहा है ।

अराजी नम्बर पर अभिलेख में बलुआ मार्ग के नाम से दर्ज है । उक्त ब्यक्ति द्वारा मार्ग बंद कर अतिक्रमण किया जा रहा है ।

बार बार मना करने के बाद भी मार्ग को पूरी तरह से अतिक्रमण कर बन्द कर दिया गया है । जबकि इस मार्ग पर दर्जनों घर के लोग निवास करते है ।

इसे संज्ञान में लेते हुए उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा ने संज्ञान में लेते हुए टीम बनाकर लेखपाल,कानूनगो,नायब को मौके पर भेजकर जांच पड़ताल कर मौका मुआयना कराया ।

ततपश्चात एसएचओ बलुआ को मार्ग मुक्त करने का निर्देश दिया । जिस पर अवैध अतिक्रमण निर्माण को कब्जा मुक्त कराया ।

जिसे लेकर आने जाने वाले दर्जनों ग्रामीणों व प्रधानपति सतीश गुप्ता,एड. आशीष कुमार सिंह ने उपजिलाधिकारी को धन्यबाद ज्ञापित किया ।

रिपोर्ट अलीम हाशमी

 

 

इस खबर को शेयर करें: