बांदा -बता दें कि पूरा मामला बांदा जिले के अंतर्गत फतेहगंज में उपस्थित सहकारी समिति सोसाइटी का है जहां दिनांक 02/01/2025 को खाद का वितरण किया जा रहा था जिसमें सोसाइटी अध्यक्ष कृष्णगोपाल उपाध्याय द्वारा पर्ची काटकर किसानों को लाइन में लगाकर खाद का वितरण किया जा रहा था
उसी पंक्ति में एक किसान रामबाबू विश्वकर्मा भी खड़े थे, इसी बीच सुरक्षा में तैनात फतेहगंज थाने के उपनिरीक्षक अवधेश शुक्ला द्वारा उनके साथ अभ्रद्ता (गाली गलौज)की और साथ ही पर्ची फाड़कर उन्हें लाइन से बाहर भगा दिया ।
और किसान को यह कह कर भगा दिया गया की आपकी पर्ची फर्जी है इसमें कल की तारीख पड़ी है लेकिन उस पर वही तारीख पड़ी है जिस तारीख को वितरण किया जा रहा था।
उपनिरीक्षक द्वारा जानबूझ कर उस किसान को लाइन से भगाया गया उन्होंने अपने पद का गलत तरीके से इस्तेमाल किया है।
सूत्रों से ये भी जानकारी मिली है कि ये किसानों से अवैध वसूली करके खाद का वितरण कराया जा रहा था
इस विषय में सहकारी समिति अध्यक्ष से पूछा गया तो उन्होंने भी ये बात को बताया कि हमने शांति व्यवस्था के लिए लगाया था लेकिन उन्होंने इसका गलत तरीके से इस्तेमाल किया है
और किसानों से पैसा लेकर खाद का वितरण करवाया।
यहां की सहकारी समिति यहां के अध्यक्ष नही फतेहगंज थाने के उपनिरीक्षक अवधेश शुक्ला देखते हैं वो अध्यक्ष का भी कहना नही मानते है ।
अपने वर्दी का नाजायज फायदा उठाते हैं और खाद का वितरण करवाते है।
आपको बता दें कि किसानों का कहना है कि उपनिरीक्षक अवधेश शुक्ला थाने में करीब 3 साल से ज्यादा समय से कार्यरत है। इन्होंने फतेहगंज
थाने के क्षेत्र में अपने पद का नाजायज फायदा उठाते हैं। अतः किसानों व आम जनता की मांग है कि तत्काल प्रभाव से इनके ऊपर कानूनी कार्यवाही करते हुए फतेहगंज थाने से हटाया जाए।
रिपोर्ट सुनील यादव